महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार व वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजु प्रजापति ने जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तिम दिन जिला कारागार पहुंचकर महिला बैरक का निरीक्षण कर निरूद्ध महिलाओं तथा उनके साथ रह रहे बच्चों का कुशल जाना तथा बच्चों को चाकलेट तथा कपड़े वितरित करते हुए अधीक्षक कारागार राजेश यादव को निर्देश दिया कि महिला बन्दियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जायें। श्रीमती प्रजापति ने कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर माधुरी तिवारी व अनिता सक्सेना मौजूद रहीं।
कारागार के निरीक्षण के उपरान्त सदस्य श्रीमती प्रजापति ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुज़ूरपुर, प्राथमिक विद्यालय चाकूजोत व रानीपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रजापति ने अधीक्षक कक्ष, पर्चा काउण्टर, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण करते हुए संस्थागत प्रसव तथा मरीज़ों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मौजूद चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को शासन की मंशानुरूप आमजन को चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये।
महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रजापति ने 02 दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के 100 बेडेड एम.सी.एच. विंग का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। 100 बेडेड एम.सी.एच. विंग के निरीक्षण के दौरान सदस्य श्रीमती प्रजापति ओ.पी.डी., अल्ट्रासाउण्ड रूम, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, सामान्य व सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण कर मौजूद मरीज़ों व उनके तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय मौजूद महिलाओं से उन्होंने जे.एस.वाई. योजना के बारे में फीड बैक प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन को दिलाया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम.एम.एम. त्रिपाठी, फैकल्टी के संकाय सदस्य डॉ. अमरदीप पटेल, डॉ. शिवांगी व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
तत्पश्चात् महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रजापति ने थारू महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का भ्रमण कर संवासित बुज़ुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कुशलक्षेम पूछते हुए वृद्धाश्रम के खान-पान व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया। वृद्धाश्रम के प्रबन्धक दिलीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में वृद्धाश्रम 105 संवासी मौजूद हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं संवासित बुज़ुर्गों को उपलब्ध करायी जायें। इसके पश्चात श्रीमती प्रजापति ने गेंद घर परिसर स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं हेतु निर्मित छात्रावास का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
What's Your Reaction?