यमुना भक्तों ने पद्मश्री रमेश बाबा के जन्मदिन पर किया यमुना पूजन
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। ब्रज निष्ठ, परम गौसेवी पद्मश्री ब्रजवासियों के प्यारे विरक्त संत रमेश बाबा महाराज को 87वें अवतरण दिवस पर यमुना भक्तों ने यमुना के श्याम घाट पर यमुना पूजन कर उनका जन्मदिन मनाया।
इस पर पर भारतीय जनता पार्टी नमामि गंगे के बृज क्षेत्र सहसंयोजक पंकज चतुर्वेदी ने बताया उनका सन 1938 में पौष मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मध्याह्न 12 बजे बाबा का जन्म हुआ। बाबा ने प्रयागराज में ही विद्या ग्रहण की। उन्होंने बताया संत रमेश बाबा ने ब्रज के पौराणिक स्वरूप को बचाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। बाबा की प्रेरणा से आज देश के 32 हजार गांवों में हरिनाम संकीर्तन चल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, पार्षद विजय शर्मा, श्याम शर्मा, अनूप गौतम, भूपेंद्र चतुर्वेदी उर्फ गप्पी, राजू चतुर्वेदी, नरेंद्र चतुर्वेदी, कपिल चतुर्वेदी, सर्वेश चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी, रिंकू चतुर्वेदी, लालू चतुर्वेदी, भोले गुरूमगन चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?