यू0पी0 पुलिस ने संभल जा रहे राहुल गांधी के काफिले को गाजियाबाद में रोका
नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के काफिले को बुधवार को दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर यू0पी0 पुलिस ने रोक लिया। उनके साथ कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं।
कांग्रेस पार्टी के अनुसार, श्री गांधी और उनके दल के लोग उत्तर प्रदेश के संभल कस्बे के लिए जा रहे थे, जहां पिछले दिनों एक विवादास्पद धार्मिक स्थल के सर्वे को लेकर हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो गयी थी।
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारे प्रतिनिधिमंडल को गाजियाबाद में सीमा पर रोक लिया गया। हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा था। पार्टी ने कहा कि यू0पी0 सरकार की इस कार्रवाई का क्या कारण हो सकता है। लोकसभा में विपक्ष के नेता संभल में हिंसा के कारण अपनों की जान गंवाने वाले परिवारों के साथ मिलने जा रहे थे।
What's Your Reaction?