यूपीएसआईएफएस में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस में 4 मार्च से दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें में दो दिनों में लगभग 250 से अधिक लोगों ने अपने जांच एवं चिकित्सीय परामर्श लिये।
चिकित्सा शिविर के समापन के अवसर पर संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने चिकित्सा शिविर में मैक्स सुपर स्पेशलिटी नई दिल्ली के प्रमुख हृदय रोग चिकित्सक डॉ0 विवेका कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने शिविर में लोंगो को कुशलतापूर्वक देखने एवं परामर्श देने के लिए डॉ0 अतुल कुमार एवं डॉ0 अतिबुल्लाह खांन का भी संस्थान के तरफ से आभार व्यक्त किया।
डॉ0 जीके गोस्वामी कहा कि छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टिगत हम भविष्य में भी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम भले ही देखने में स्वस्थ लगते हैं लेकिन हम स्वस्थ हैं इसकी गारंटी नहीं दे सकते क्योंकि वर्तमान समय में हर व्यक्ति की खान-पान, रहन-सहन दूषित हो चुका है, जिस कारण से हमारे अंदर ही अंदर बीमारियां अक्सर घर बना लेती हैं इसलिए हमें लगातार सतर्क रहना चाहिए। योगा और खेलकूद को छात्रों को अपनी आदत में लाना चाहिए। छात्रों को मोबाइल फोन से देर तक अनावश्यक रूप से नहीं जुड़े रहना चाहिए इससे मानसिक थकान के साथ-साथ समय की बर्बादी एवं अनिद्रा के शिकार भी होते हैं।
चिकित्सा शिविर में आस-पास रानीपुर दरोगा खेडा सहित अन्य गांव के नागरिकों द्वारा भी चिकित्सकों से हृदय रोग के विषय में जॉच एवं परामर्श लिया गया। इस अवसर पर मेक्स सुपर स्पेशलटी नई दिल्ली के हृदय रोग चिकित्सक डॉ0 अतुल ने चिकित्सा शिविर के समापन पर छात्र-छात्राओ एवं चिकित्सा शिविर में उपस्थित लोगो को हृदय रोग के विषय में जागरूक किया। उन्होंने आम जीवन में सामान्यतया रहते हुए सामान्य खानपान के साथ दिल को कैसे स्वस्थ रखें? इसके लिए उन्होंने महत्वपूर्ण टिप्स दिये।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव मल्होत्रा, उप निदेशक चिरंजिब मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह सहित संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






