लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने तिलक इन्टर कालेज, बांसी, रतन सेन इन्टर कालेज, बांसी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा का समय प्रथम पाली 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक प्रवेश 8ः00 बजे होगा तथा द्वितीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक होगी प्रवेश 1ः00 होगा। परीक्षा समय से 45 मिनट पूर्व गेट बन्द हो जायेगा। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा को चालू रखे और सीटिंग प्लान को बोर्ड पर चस्पा करें। उन्होंने परीक्षा कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था तथा साफ-सफाई व्यवस्था होना चाहिए और स्कूल के वाई-फाई को परीक्षा के दिन बंद रखने का निर्देश दिया।
What's Your Reaction?