मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण
सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने चिल्हिया रजवाहा नहर के किमी. 0.00 से 5.400 तक पुर्नस्थापना एवं सीमांकन कार्य एवं रेगुलेटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 0.00 पर रेगुलेटर एवं नहर में बोल्डर पिचिंग सहित मुख्य मार्ग से रेगुलेटर तक सड़क की पटरी पर 2 मीटर मिट्टी डालकर चौड़ाई बढ़ाये जाने कार्य कराया जाना है। परियोजना पर कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है तथा अभी तक 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि परियोजना का समस्त कार्य निर्धारित समय तक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाये।
तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नवीन मण्डी स्थल नौगढ़ में 02 नग ए०पी०एफ० के चारों ओर सी०सी० का कार्य, सासर ड्रेन, 03 नग क्रॉसिंग कल्वर्ट का निर्माण तथा सचिव कार्यालय एवं बाउन्ड्रीवाल के बीच, बैंक भवन के सामने मिट्टी भराई एवं इण्टर लॉकिग का निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने सी0सी0 कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की जांच की। मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना के समस्त कार्य ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?