वृद्ध जनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

अमेठी। वृद्ध जनों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर वृद्ध आश्रम आवास राजगढ़ गौरीगंज में जिला अस्पताल असैदापुर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉक्टर पितांबर कनौजिया व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में वृद्ध आश्रम आवास में रहने वाले 76 संवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी वृद्धो की बीपी और शुगर की जांच की गई तथा खांसी, जुकाम, बीपी, घुटनों के दर्द का जेल एवं ट्यूप आदि दवाई भी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी वृद्धों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया किसी को कोई गंभीर समस्या नहीं थी।
चिकित्सा शिविर में डॉक्टर पितांबर कनौजिया द्वारा समस्त वृद्ध जनों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके खान-पान व्यायाम दैनिक दिनचर्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारी व स्वस्थ रहने के विभिन्न उपायों को विस्तारपूर्वक बताया गया।
What's Your Reaction?






