सैनिक स्कूल अमेठी में अंतर सदनीय संस्कृत प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

अमेठी। सैनिक स्कूल अमेठी में एक रोमांचक अंतर सदनीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पारंपरिक लोकगीतों और लोक नृत्यायों से लेकर भाषा और संस्कृति की सीमाओं में परे आधुनिक प्रस्तुतियों तक प्रत्येक सदन ने मंच पर उत्कृष्ट एवं मनोरम प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी कैडेटो का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में हाजी पीर नौशेरा कोहिमा और जोजिला सदनों के प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया, शानदार प्रदर्शन के आधार पर जो जिला हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि हाजीपीर हाउस द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंतर सदनीय प्रतियोगिता से कैडेट्स के बीच छिपा प्रतिस्पर्धा कौशल का विकास होता हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ शेखर नेहरा एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






