शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक हाकिम सिंह को किया गया सम्मानित
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय अकोस-द्वितीय में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हाकिम सिंह को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ0 जगदीश पाठक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिचंद्र ने बताया कि सम्मानित शिक्षक हाकिम सिंह ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, विद्या ज्ञान, नवोदय प्रवेश परीक्षा और अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में चयन कराकर छात्रों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ0 जगदीश पाठक ने कहा कि इस परिषदीय विद्यालय के शिक्षक जिस मेहनत और समर्पण से शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिससे गांव का शैक्षिक और सामाजिक परिवेश बदल रहा है और अभिभावक अब परिषदीय विद्यालयों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर ग्रामीण बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और निःशुल्क शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने छात्रों की मदद करने वाले विद्यालय के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों की गोद में ही समाज का निर्माण होता है और शिक्षक अपने ज्ञान से सींचकर एक अबोध बालक को डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, उद्योगपति, अधिकारी और राजनेता बना देते हैं। इसलिए समाज में शिक्षकों की भूमिका बेहद अहम है, उन्हें मिली जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना चाहिए।
एआरपी कृष्ण कुमार राजपूत ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने तथा विद्यालयी शिक्षा में गुणवक्ता लाने में विशेष प्रयासों के लिए उत्कृष्ट सम्मानित शिक्षक हाकिम सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्हांेने कहा कि मजबूत राष्ट्र निर्माण की नींव रखने में शिक्षक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि गुरु के बिना समाज अधूरा है, आज शिक्षक ही मनुष्य को समाज के लिए एक नागरिक बनाता है।
इस अवसर पर प्रांशु वाष्णेय, हरिचंद्र, पूजा, विजय सिंह, हाकिम सिंह, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक, कृष्ण कुमार राजपूत आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?