खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जानी मानी फर्मों के यहां भरे सैंपल जांच को भेजे

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। प्रयोगशाला रिपोर्ट बताएगी कि मथुरा में बिक रहे बोतल बंद पानी और पाउचों की गुणवत्ता कैसी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद की बोतल बंद पानी का कारोबार करने वाली नामी गिरामी फर्मों पर कार्यवाही की और वहां से सैंपल लिए। इन सैंपल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी मथुरा के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर की निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाकर कुल नौ नमूने संग्रहित किये गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत सिंह द्वारा जेके बेवरेजेस, कम्पू घाट, मथुरा, गिर्राज फूड प्रोडक्ट एण्ड बेवरेज, सलेमपुर, सौंख रोड, मथुरा एवं अग्रवाल फूड प्रोडक्ट, नौगांव, सौंख रोड, मथुरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार द्वारा श्री कृष्णा बेवरेजेस, इण्डस्ट्रियल एरिया, महोली रोड, मथुरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह द्वारा गौरी एक्वा एण्टरप्राइजेज, लोहवन बगीची, मथुरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह द्वारा जीएम बेवरेजेस एवं सीआरडी फूड्स, भरतपुर रोड, मथुरा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वृन्दावन एग्रो इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड छाता व वरूण बेवरेजेस, छाता से पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर के नमूने संग्रहित कर जॉंच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं।
खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्ति के उपरान्त आगे की कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?






