राजस्थान रोडवेज की नई बस सेवा का हुआ शुभारंभ
मथुरा। राजस्थान रोडवेज के भरतपुर डिपो से मानागढ़ी गांव से भरतपुर होते हुए जयपुर तक खाटू श्याम के रास्ते एक नई बस सेवा की शुरुआत की गई। इस नई बस सेवा का उद्घाटन क्षेत्र के स्थानीय लोगों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
यह नई बस सेवा मानागढ़ी से भरतपुर और जयपुर के बीच आवागमन को आसान बनाएगी। विशेष रूप से उन भक्तों के लिए यह सेवा अत्यधिक लाभकारी होगी, जो खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए नियमित रूप से यात्रा करते हैं। यह सेवा धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने का कार्य करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान अत्यधिक और आसान सुविधा प्राप्त होगी।
स्थानीय प्रशासन और रोडवेज विभाग का यह कदम न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए संतोषजनक और लाभकारी है, बल्कि इससे यात्रियों को समय और संसाधनों की भी बचत होगी। यात्रियों का सफर अब बेहतर, आरामदायक, सुविधाजनक और सुरक्षित होगा, जो उन्हें एक सुगम यात्रा का अनुभव देगा।
रोडवेज के इस प्रयास से स्थानीय लोगों एवं पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल छाया हुआ है, क्योंकि यह सेवा क्षेत्र में एक मजबूत परिवहन नेटवर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समारोह के दौरान बस की विधिवत पूजा-अर्चना की गई एवं गांव के स्थानीय वरिष्ठ लोगों द्वारा फीता काटकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर रणधीर सिंह नेता, नेत्रपाल शर्मा, छितरीया सिंह डीलर, हरेंद्र महाशय, देवेंद्र उर्फ छोटू, सुभाष चौधरी, महावीर सिंह ड्राइवर, परिचालक मुकेश चौधरी, चालक आशु अत्री, ऋषिपाल सिंह, सतवीर सिंह आर्य, कृष्ण गोपाल वैष्णव, भगवान सिंह भगवान सिंह, पूरन सिंह, प्रेम सिंह चौधरी, बलबीर सिंह, विजेंद्र मास्टर, मोहरसिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?