सोने-चांदी की पिचकारी से ठाकुर बांके बिहारी ने भक्तों संग खेली होली

मथुरा। रंग भरनी एकादशी पर ठाकुर बांके बिहारी लाल ने भक्तों संग सोने चांदी की पिचकारी से केसर और टेसू के रंगों की बरसात की, इस अद्भुत नजारे को देखने को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
मंदिर के सेवायत गुसाई परिवारों द्वारा मंदिर परंपरा के अनुसार सोने-चांदी से बनी पिचकारियों से भगवान ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्तों पर केसर के रंग और गुलाल बरसाया। पूरा मंदिर प्रांगड़ लाल, गुलाबी पीले रगों की बौछार से अलौकिक छटा बिखेर रहा था।
मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ भक्तों को दर्शन कराने की सुगम व्यवस्था की। मौके पर खुद एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने मोर्चा संभाल कर व्यवस्था को सुचारू किया।
देश विदेश से आए तमाम भक्तों द्वारा श्रद्धा के साथ ठाकुर बांके बिहारी लाल के दिव्य दर्शन कर प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि दिव्य दर्शन की अनुभूति के साथ प्रशासन की व्यवस्था उत्तम रही, जिसके कारण इतनी विशाल भीड़ के बावजूद भक्तों को सुगमता से भगवान ठाकुर बांके बिहारी के साथ होली खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
What's Your Reaction?






