सिन्धी पंचायत के होली मिलन में गूंजे गीत भजन

Mar 12, 2025 - 15:56
 0  5
सिन्धी पंचायत के होली मिलन में गूंजे गीत भजन

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। सिन्धी जनरल पंचायत का होली मिलन समारोह बहादुरपुरा स्थित स्वामी लीलाशाह धर्मशाला में हुआ, जहां होली के रसिया सुन सिंधीजन झूम उठे। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को फूलों की बौछार कर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में गीत भजन सहित हर प्रस्तुति पर लगातार तालियां बजती रही। 

मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि लगातार 20 दिन चलने वाले सिंधी उत्सव चेटीचंड महोत्सव की शुरूआत होली मिलन से हो गई है, इसी के साथ एक अप्रैल तक शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

होली मिलन समारोह में ब्रज के कलाकार श्याम सुंदर दीक्षित और चंद्रकांत लालवानी ने अपनी टोली के साथ एक से बढ़कर एक लोकगीत सुनाए। होली के रसिया के स्वर और बरस रहे फूलों के बीच भगवान झूलेलाल के अनुयायी सिंधीजन मंत्रमुग्ध होकर झूमते नाचते रहे। भक्ति संगीत संग फूलों की बौछार के बीच सिंधीजन भक्ति और आनंद में सराबोर हो गए। होली के रसिया में सभी भावविभोर दिखे।

अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने होली को आपसी मेलजोल बढ़ाने वाला त्योहार बताया। मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री ने आगामी होने वाले सिंधी उत्सवों में भागीदारी करके सिंधीयत कायम रखने की बात कही। पंडित मोहन महाराज ने भगवान झूलेलाल की स्तुति कराई।

इस मौके पर सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री, महामंत्री बसंतलाल मंगलानी, तुलसीदास गंगवानी, प्रदीप उकरानी, कन्हैयालाल भाईजी, गुरुमुखदास गंगवानी, जितेंद्र लालवानी, चंदनलाल आडवानी, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी, भगवानदास मंगवानी, सुनील पंजवानी, सुरेश मेठवानी, जितेंद्र भाटिया, पीताम्बर रोहेरा, झामनदास नाथानी, सुदामा खत्री, हरिश चावला, सुरेश मनसुखानी, रमेश नाथानी, अशोक अंदानी, गिरधारी नाथानी, महेश घावरी, विष्णु हेमानी, अमित आसवानी, अशोक डाबरा, राजेश खत्री आदि ने सभी को होली पर्व की बधाई प्रेषित की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow