हर बुजुर्ग तक पहुँचना चाहिये आयुष्मान योजना का लाभ - घनश्याम लोधी
मथुरा। केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिये आयुष्मान कार्ड बनाये जाने व 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराये जाने की घोषणा के साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों के कार्ड बनाना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में भाजपा होली गेट मंडल द्वारा एक कैंप का आयोजन चौबिया पाडा में किया गया, जिसका शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी द्वारा किया गया। कैंप में सैकडों की संख्या में लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाये गये।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा बुजुर्गों को चिकित्सा खर्चा के बोझ से मुक्त करने की दिशा में पीएम मोदी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया अब हमारा भी दायित्व है प्रत्येक बुजुर्ग को इस योजना का लाभ मिले।
कैंप के आयोजक भाजपा नेता अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि जनकल्याण की योजना जनता तक पहुँचे और लोग उसका लाभ ले पाएँ इसी में योजना की सार्थकता है। मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में कैंप के माध्यम से प्रत्येक बुजुर्ग को इस योजना से जोडा जायेगा।
इस मौके पर डा0 भूदेव, डा0 अमित, पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी, संजीव पाठक, रामकिशन पाठक, मनीष चतुर्वेदी, लव चतुर्वेदी, राजू ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?