कदम्ब विहार के खिचड़ी सहभोज में दिखी सामाजिक समरसता
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिफाइनरी नगर, मथुरा द्वारा कदम्ब बिहार बस्ती दयानन्द शाखा पर मंगलवार को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया।
स्थानीय शाखा प्रतिनिधि किशोर इसरानी ने बताया कि मकर संक्रांति उत्सव युगाब्द 5126 के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने घरों से बनाकर लाए खिचड़ी सहभोज में सभी की भागीदारी के साथ ही सामाजिक समरसता स्पष्ट रूप से दिख रही थी।
आरएसएस बलराम भाग के सहसंघचालक चंद्रपाल सिंह एवं नगर संघचालक ब्रजमोहन ने कहा कि मकर संक्रांति का उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का छठा उत्सव है। संघ में 6 उत्सव मनाये जाते हैं। संघ में यह उत्सव समरसता के रुप में मनाया जाता है। जैसे खिचड़ी और गजक रेवडी कई चीजों को मिलकर बनायी जाती है, ऐसे ही संघ द्वारा सभी जातियों के संग मिलजुल कर उत्सव मनाया जाता है।
दयानंद शाखा कार्यवाह भगतसिंह गुर्जर ने कहा कि सामाजिक समरसता का प्रतीक मकर संक्रांति उत्सव सनातन संस्कृति से ओतप्रोत उत्सव है, जो सबको जोड़ता है।
इस अवसर पर प्रांत के सह संपर्क प्रमुख कैलाश, आरएसएस बलराम भाग के सहसंघचालक चंद्रपाल सिंह, नगर संघ चालक ब्रजमोहन, दयानंद शाखा कार्यवाहक भगत सिंह गुर्जर, श्याम सुंदर पाण्डेय, परशुराम शर्मा, अंशुल खंडेलवाल, किशोर इसरानी, संजीव माहेश्वरी, दिनेश जैन, सुरेश मंगवानी, शिवदत्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति उत्सव की शुभकामनाएं दी।
What's Your Reaction?