जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित बीएचएनडी सत्र का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरी बखरिया विकास खण्ड लोटऩ पर आयोजित बीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में तैनात एएनएम व स्टाफ नर्स उपस्थित थीं। जिलाधिकारी ने लेबर रूम, वैक्सीन रजिस्टर, लेबर रूम रजिस्टर, एएनसी रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नवजात शिशुओं को टीका न लगने पर स्टाफ नर्स वन्दना चौधरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने आशा, एएनएम को टीकाकरण एवं एचआरपी रजिस्टर में अंकित गर्भवती महिलाओं का ब्लड कम होने पर उनकी निगरानी न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका नजदीकी सीएचसी पर जांच कराने का निर्देश दिये।
What's Your Reaction?






