जिला अस्पताल के हाल खराब, बंदर और आवारा कुत्तों से मरीज और तीमारदार परेशान

Dec 2, 2024 - 15:14
 0  19
जिला अस्पताल के हाल खराब, बंदर और आवारा कुत्तों से मरीज और तीमारदार परेशान

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। जिला अस्पताल प्रशासन की अनदेखी से वार्डों में कुत्ते व बंदर घुसकर केवल आराम ही नहीं फरमा रहे हैं, बल्कि मरीजों का खाना भी ले जा रहे हैं। वार्डों में भर्ती छोटे बच्चों के लिए यह खतरा बने हैं। वार्डों से मरीजों का टेबल से खाना ले जाते कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है।

जिला अस्पताल का इमरजेंसी एवं सर्जिकल वार्ड का प्रवेश द्वार खुला रहने के कारण कुत्ते और बंदर घुस जाते हैं। वार्ड के पीछे के गेट से भी जानवर घुस आते हैं। कुत्ते बच्चा वार्ड, पुरुष और महिला वार्ड में बेड के बराबर रखी टेबल से मरीजों का खाना, फल और उनकी पॉलिथीन एवं कैरी बैग में रखा सामान भी ले जाते हैं। वार्डों में जानवरों से सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण अक्सर कुत्ते मुंह में सामान दबाकर बच्चा वार्ड में घूमते नजर आते हैं।

वार्ड के गेट पर बंदर बने रहते हैं, जिससे मरीजों के लिए खाने और पीने का सामान लेकर वार्ड में आने वाले तीमारदारों से सामान उनके हाथों से छीनकर ले जाते हैं। इतना ही नहीं पॉलिथीन में तीमारदारों द्वारा दवाएं लाने पर खाने की चीज समझकर बंदर छीनकर ले जाते हैं।

बच्चा वार्ड में कुत्ते और बंदरों के डर के कारण लोग अपने बच्चों को बेड पर छोड़कर एक पल के लिए भी सामान लेने या पानी एवं अन्य जरूरत का सामान लेने बाहर नहीं जा सकते। इनसे छोटे बच्चों को जान का भी खतरा बना है। वार्डों में तैनात स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर लंबे समय से जानवरों के उत्पात की अनदेखी कर रहे हैं। हाल ही का वार्ड से मरीज की टेबल से कुत्ते द्वारा खाना ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल डॉ. मुकुंद बंसल ने कहा है कि उनके संज्ञान में अभी वायरल वीडियो नहीं आया है। यदि वार्ड में मरीजों का खाना कुत्ते ले जा रहे हैं तो जिम्मेदार कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के वायरल करने से जिला अस्पताल की छवि को धूमिल करने की साजिश मात्र लगता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि वार्डों में कुत्ते व बंदरों के न आने देने के लिए कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow