जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सेनवा का किया निरीक्षण
मथुरा। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी चौमुहां ब्लॉक के गांव सेनवा में प्रधान और ग्रामीणों के बीच चले आ रहे जमीनी विवाद की जांच करने पहुचीं। कुछ ग्रामीणों ने प्रधान पर अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया, तो वही प्रधान आशा देवी ने सरकारी जमीन को ग्रामीणों से कब्जा मुक्त कराए जाने की बात कही।
प्रधान प्रतिनिधि प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण खेल मैदान पर कब्जा करना चाहते हैं। खेल मैदान के चारो तरफ की गई तार फेंसिंग को ग्रामीण काट देते हैं। कुछ लोगों ने खेल मैदान में भूसा और उपले पाथकर अवैध अतिक्रमण कर रखा। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने बताया कि गांव सेनवा में आपसी जमीनी विवाद को लेकर शिकायत मिली थी। ग्राम पंचायत में खेल मैदान, आरआरसी सेंटर और पंचायत भवन बनाने के लिए खाली कराई गई सरकारी जमीन को लेकर ग्रामीण और प्रधान के बीच कुछ मतभेद चल रहा था। उक्त जमीन की राजस्व विभाग द्वारा पुनः पैमाइस कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में जो जमीनी विवाद था, उसे समाप्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में बालिकाओं के लिए क्षेत्र पंचायत की निधि से जल्द ही खेल मैदान बनाया जाएगा। बालिका खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है उसके लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया है कि वह उन्हें नोटिस जारी कर जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की कोई भी ग्रामीण सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न करे। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत सतीश चंद शर्मा, पंचायत सचिव विकास उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?