मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्वच्छ भारत मिशन की बैठक
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण संबंधी प्राप्त आवेदनों के प्रथम एवं द्वितीय किस्त लाभार्थियों को दिए जाने पर समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद की चयनित ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजनांतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और बर्मी निर्माण कार्य एवं संचालन की समीक्षा की। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चूउन सेंटर के निर्माण पर समीक्षा की गई। इसके साथ ही योजना से जुड़े सभी पहलुओं पर समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सचिव, प्रधान पंचायत सहायक और केयरटेकर का दिसंबर तक का मानदेय प्रत्येक दशा में भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति, कायाकल्प संबंधित निर्माण कार्यों को 30 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा सचिवों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के घर व्यक्ति के शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है संबंधित सचिव, प्रधान उनके पात्रता की जांच कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की मांग अतिशीघ्र प्रेषित करें।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?