ज्ञान एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

Feb 3, 2025 - 17:36
 0  23
ज्ञान एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

मथुरा। सोमवार को कृष्णचन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुंज मथुरा में ज्ञान एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारम्भ हवन यज्ञ के साथ किया गया।

हवनयज्ञ गायत्री तपोभूमि से आये हुए आचार्य मान त्यागी जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। हवन यज्ञ में यजमान के रूप में विद्यालय के प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष विशाल रुहेला की, विद्यालय के प्रबन्धक समीर बंसल (एडवोकेट) एवं पूर्व छात्र कन्हैयादास सपत्नी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने सभी अतिथि, महानुभावों एवं समस्त आचार्यों का पीला पटका ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। अन्त में ईश वन्दना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  सभी छात्रों को माँ शारदे की कृपारूप में प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक, महेश चन्द शर्मा, विनय कुमार, केशव सिंह, सुरेश कुमार, सोम कुमार लवानिया, उमेश चन्द्र शर्मा, लोकेश अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार, रवीन्द्र प्रताप सिंह, मुनेश कुमार, निधीश अग्रवाल, सीताराम बघेल, जगवीर सिंह, विजयपाल, बलराम शर्मा, हितेश कुमार, कु० दिव्या गुप्ता, दीप्ती तिवारी, रितु गौड, कु० मनीषा दास एवं सेवकगण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow