डीएम की अध्यक्षता में एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अलीगढ़ एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पक्षियों की उपस्थिति को नियंत्रित करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में मांस विक्रय पर रोक, जलभराव की समस्या के समाधान और एयरपोर्ट की सतत निगरानी सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर गंभीरता के साथ चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि एयरफील्ड के आसपास की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि उड़ानों की सुरक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो। डीएम ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध ढंग से दिशा-निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह, अलीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी से एस. एस. अग्रवाल समेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस, सिक्योरिटी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






