डीएम की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

Dec 28, 2024 - 19:48
 0  2
डीएम की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शैक्षिक योजनाओं, विद्यालय के प्रबंधन, बुनियादी ढांचे और छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारने से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के समग्र विकास और सरकार की शिक्षा नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करना रहा।

बैठक का संचालन प्रधानाचार्य ख़ुशीराम द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति, विकास एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विद्यालय के बुनियादी ढ़ांचे की स्थिति, शिक्षकों-छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों एवं विद्यालय में विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं समेत वित्तीय एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 1162 विद्यार्थी हैं एवं कक्षा 01 से 12 तक की कक्षाएं संचालित हैं। 

प्रधानाचार्य ने रामघाट रोड से विद्यालय को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसीएम को निर्देशित किया कि वह निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रधानाचार्य ने अध्यक्ष, नामित अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों से विद्यालय की उन्नति के संबंध में मार्ग दर्शन प्राप्त करते हुए अध्यक्ष एवं समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow