नवागत जिलाधिकारी पदभार ग्रहण करने के साथ ही आए एक्शन मोड में

Jan 21, 2025 - 21:35
 0  10
नवागत जिलाधिकारी पदभार ग्रहण करने के साथ ही आए एक्शन मोड में

मथुरा। नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह चार्ज ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में काम करते दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने मथुरा में पद ग्रहण करते ही जिस अंदाज में अपने दफ्तर से निकल कर मथुरा के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया साथ ही मथुरा में गौशालाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए इससे लोग सकते में आ गए। साथ ही मथुरा वृंदावन, गोवर्धन के मंदिरों की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा 4 एसडीएम सहित तहसीलदारों को आदेश जारी कर कहा जो लोग जिला मुख्यालय पर आवास लेकर रह रहे है, वो तहसील मुख्यालय पर अपना आवास बनाए और वहीं रहें। जिलाधिकारी के इस कदम से विभागों में हड़कंप सा मच गया। 

उन्होंने गौशालाओं का निरीक्षण कर सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी अपने-अपने इलाकों में बनी गौशालाओं का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने गौशाला संचालकों को निर्देश दिये कि गौशालाओं में दिन में दो बार सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा गायों के चारे के रख रखाव की भी व्यवस्था की जाये।

जिलाधिकारी ने मथुरा में बने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में उपस्थित श्रद्धालुओं और जन समूह से वहां की सुख सुविधाओं का फीडबैक भी लिया तथा जो खामियां उनको वहां दिखाई दी, उसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला मुख्यालय पर रात्रि निवास करने वाले ग्रामीण अंचल पर तैनात अधिकारियों पर जिस प्रकार एक्शन लेते हुए उनके जिला मुख्यालय में आवंटित निवास स्थानों को निरस्त करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को आदेश जारी किए उस कार्यवाही से मथुरा की जनता को कुछ कुछ भरोसा होने लगा है कि अब मथुरा कुछ बदलाव हो सकता है।

मथुरा की जनता काफी लंबे समय से बदलाव की उम्मीद लगाए बैठी थी। मथुरा जनपद की जनता को लुभावने वादे बहुत सुनने को मिले पर धरातल पर मूलभूत सुविधाएं भी पूरी तरह नहीं मिल पाई। शहरी क्षेत्र में तो नगर आयुक्त और महापौर के झगड़े में मथुरा के 70 वार्डाे की जनता पिस ही रही है, पर ग्रामीण अंचल में भी कोई खास सुविधाओं में बदलाव नहीं हुए, शहर में सड़कों की तस्वीर से लेकर साफ सफाई, और जाम का झाम लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। मथुरा वृंदावन के शहरी इलाके में बंदरो की समस्या हो या यमुना में गिरते नाले इनको रोकने में अभी तक का प्रशासनिक अमला नाकाम रहा है।

मथुरा की जनता की नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह की धमाकेदार एंट्री को देख कर कुछ मूलभूत समस्याओं में सुधार की उम्मीद जगी है। देखने वाली बात यह है कि नवागत जिलाधिकारी का जोश अपने कार्य में कितने दिन रहता है या केवल मथुरा की भोलीभाली जनता को उसकी उम्मीदों का परिणाम दिखाई देता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow