पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में किशोरी बालिकाओं के लिए शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हरदोई। पीएम श्री योजना के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में किशोरी बालिकाओं के लिए शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत प्राचार्य मोहम्मद राशिद और उपस्थित अतिथि एवं महिला शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
इसके बाद प्राचार्य ने विषय विशेषज्ञ सौम्य द्विवेदी का हरित पौध भेंटकर स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में किशोरी बालिका शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता और विषय विशेषज्ञ सौम्या द्विवेदी ने विद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित किया और मासिक धर्म स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान मनोवैज्ञानिक समस्याओं और संबंधित क्षेत्रों पर चर्चा की। श्रीमती द्विवेदी ने छात्राओं के साथ संवाद किया और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को शिक्षित करना और उन्हें सशक्त बनाना था।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई के प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने सौम्या द्विवेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी था, इससे छात्राओं को बहुत सारे सवालों के जवाब मिले और उनकी बहुत सारी समस्याओं का हल भी मिला।
कार्यक्रम में डॉ0 अनुपमा तिवारी, अंजू गौतम, प्रियंका कुमारी, कीर्ति सिंह आदि शिक्षक और विद्यालय के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अंजू गौतम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनुपमां तिवारी ने किया।
What's Your Reaction?






