प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किया गया सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक

Mar 12, 2025 - 17:28
 0  8
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किया गया सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक

अमेठी। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। 

वितरण से पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से किया गया जिसका उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व लाभार्थियों द्वारा अनुश्रवण किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विशेष कर महिलाओं, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें एक उज्ज्वला योजना भी है जिसके तहत आज महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को होली पर्व की बधाई दी। 

जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के उज्ज्वला योजना अंतर्गत 150 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्हें जनप्रतिनिधियों द्वारा निःशुल्क सिलेंडर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निशुल्क सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। जनपद अमेठी में प्रथम चरण में 88086 तथा द्वितीय चरण में 53723 लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर की रिफिल प्राप्त कराई जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1.0 जनपद में दिनांक 1 मई 2016 से लागू है जिसके अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना में शामिल महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है जिसमें एक नया घरेलू कुकिंग गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर, एक पाइप, डबल बर्नर का एक चूल्हा व पुस्तिका तथा इंस्टॉलेशन निशुल्क प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1.0 के अंतर्गत जनपद अमेठी में कुल 132430 गैस कनेक्शन निर्गत हुए हैं इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 जनपद में दिनांक 10 अगस्त 2021 से लागू है जिसके अंतर्गत 170101 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत किया गया है। इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1.0 तथा 2.0 के अंतर्गत जनपद अमेठी में कुल 302531 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत करते हुए लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी अमरेश सहित अन्य अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow