बीएसए कॉलेज में मनाया गया मतदाता दिवस

Jan 25, 2025 - 19:43
 0  11
बीएसए कॉलेज में मनाया गया मतदाता दिवस

मथुरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीएसए कॉलेज के श्यामाचरण सभागार में हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित शोभाराम शर्मा एवं महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन शर्मा ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान जहां एक ओर अधिकार है, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य भी है। प्राचार्य डॉ0 ललित मोहन शर्मा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा जीवंत लोकतंत्र है और मतदाता इसकी धुरी है।

इस अवसर पर महाविद्यलय में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें एनएसएस  व एनसीसी की इकाईयों, शिक्षा संकाय, पत्रकारिता विभाग ग्रन्थालय, विज्ञान विभाग, कम्प्यूटर साइंस व एप्लीकेशन विभाग, फिजिकल एजुकेशन व स्पोर्ट्स विभाग तथा महाविद्यलय में संचालित उन्नति ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टॉल लगाए।

प्रदर्शनी में एक ओर जहां नव-मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया वहीं दूसरी ओर महाविद्यलय के छात्रों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट पेंटिंग हाथ से बने उपयोगी व सजावटी कलाकृतियों को अवलोकनार्थ हेतु रखा गया, जिसका अतिथियों, शिक्षकों व छात्रों ने सराहना की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सियाराम शर्मा व सत्यपाल सिंह ने प्रतिभाग किया। अंत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महाविद्यलय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राओं ने राग, द्वेष व लोभ से परे रहते हुए मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 बी0के0 गोस्वामी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow