बीमार, वृद्ध, और बच्चों को साथ लाने से बचें, मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Dec 22, 2024 - 22:06
 0  13
बीमार, वृद्ध, और बच्चों को साथ लाने से बचें, मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। नए साल पर ठाकुर श्रीबांके बिहारी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे। भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं की तबीयत खराब न हो इसके लिए बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें नववर्ष के मौके पर 10 दिन बुजुर्ग, बच्चे, बीमार और गर्भवती महिला श्रद्धालुओं से मंदिर न आने की सलाह दी है।

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि नववर्ष पर 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं की भीड़ आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ेगी। देशभर से आने वाले श्रद्धालु वृंदावन आने से पहले भीड़ के आंकलन करने और पता लगाने के बाद ही आएं। वह भीड़ का हिस्सा न बनें। मंदिर प्रबंधन ने भीड़ के समय मंदिर में वृद्ध, दिव्यांग, छोटे बच्चे, ब्लड प्रेशर, शुगर, हृइय रोगी एवं बीमार श्रद्धालुओं से मंदिर न आने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने खाली पेट न आने और आवश्यक दवाएं साथ लाने की सलाह दी है।

प्रबंधक ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में घर का पता एवं मोबाइल नंबर लिखी पर्ची रखें, ताकि भीड़ में बिछुड़ने पर सहायता मिल सके। श्रद्धालु जेबकतरों, चेन स्नेचरों, मोबाइल चोरों से सावधान रहें। भीड़ के समय वह अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए निर्धारित प्रवेश मार्ग दो और तीन नंबर गेट से ही प्रवेश करें। मंदिर से निकलने के लिए निकास द्वार से ही निकलें।

श्रद्धालुओं को यह भी बताया गया है कि मंदिर द्वारा खोया-पाया केंद्र मंदिर के गेट दो एवं बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बनाया गया है। मंदिर में कोई भी सामान लेकर नहीं आएं। बांक ेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर आते हैं। भीड़ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए एडवाइजरी जारी की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow