मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय महानुआ का किया औचक निरीक्षण

Feb 7, 2025 - 16:59
 0  22
मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय महानुआ का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पंचायत अकोलिहा में प्राथमिक विद्यालय महानुआ का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा। उपस्थिति पंजिका में नामांकन 77 के सापेक्ष मात्र 25 बच्चे उपस्थित पाये गये। संख्या कम होने पर अध्यापकगण को मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एम0डी0एम0 में तहरी बनाया गया परन्तु सैंपल नहीं रखा गया, जिससे भोजन की गुणवत्ता का सत्यापन नहीं हो सका। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता सही रखने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने रसोइए को एप्रन एवं हेड कैप का प्रयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि डीबीटी की धनराशि जिन बच्चों के अभिभावक के खाते में चली गई है, ऐसे बच्चों के ड्रेस, जूता मोजा आदि खरीदने हेतु अभिभावकों को जागरूक करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow