मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड बांसी में निर्माणाधीन पार्क का किया निरीक्षण
सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत जमलाजोत में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पार्क की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पार्क में मिट्टी पटाई एवं समतलीकरण व अन्य कार्य कराया मनरेगा योजना से कराया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने अतिशीध्र मिट्टी पटाई कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बांसी कुमार कर्तिकेय मिश्र, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियऩ्त्रण विभाग, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?