जिलाधिकारी ने तहसील नौगढ़ का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील नौगढ़ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसीलदार न्यायिक कोर्ट, नायब तहसीलदार के कोर्ट केस पत्रावली में 05 वर्ष व 03 वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धारा 34 के 05 वर्ष से पुराने प्रकरणो को शीघ्र निस्तारित किया जाये। जिलाधिकारी ने धारा-67 का मौके पर जाकर निस्तारण कराने तथा कब्जा भी दिलाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र, पट्टा, आर.सी.वसूली, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र आदि पत्रावली की भी जांच की। वर्ष 2020 के बाद से कोई पट्टा नहीं हुआ है तथा पट्टेदार को पट्टा कब्जा प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बधिंत पटल सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। ग्राम सभा आवास स्थल भूमि आवंटन रजिस्टर पूर्ण नहीं पाया गया। मत्स्य पट्टा का रजिस्टर मांगने पर आर0के0 अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा रजिस्टर नहीं दिखाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जब तक रजिस्टर पूर्ण नहीं होता तब वेतन नहीं देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कृषि पट्टा आवंटन रजिस्टर में पट्टेदार का फोटो नहीं होने तथा रजिस्टर पूर्ण नहीं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी रजिस्टर 15 दिन में पूर्ण करने का निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने अभिलेखागार, भूलेख, संग्रह अभिलेखागार, नजारत, खतौनी कक्ष, डाक डिसपैच रजिस्टर, आर0के0पटल आदि पटलों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 66 के अन्तर्गत मुकदमों का न्यायालय में सुनवाई कर निस्तारित कराया जाये। उन्होंने लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ. पुस्तिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ. पुस्तिका जो कमियां है उन्हें पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, तहसीलदार नौगढ़, नायब तहसीलदार नौगढ़, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, नाजिर व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?