मेरा संकल्प फ्री चिकित्सा फ्री शिक्षा - किशन चौधरी
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। केएम अस्पताल की मुहिम केएम आपके गांव आपके मोहल्ले के तहत मथुरा के अलग-अलग गांवों में जनसंपर्क अधिकारी की पूर्व सूचना के आधार पर गांव के प्रधान, बीडीसी और समाज सेवी की मदद से अस्पताल की चार टीमों ने कैंप लगाकर अधिक सर्दी पड़ने के कारण गांव में बीमार पड़़े बूढे बुजुर्ग जिनके लिए घर से निकलना मुश्किल होता है, उन मरीजों को केएम अस्पाल की डाक्टर्स की टीम ने देखा उन्हें उनकी बीमारी के बारे में समझाया और उनके इलाज के बारे समझाया।
केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का यह कहना है कि मैं इसे अपनी जिम्मेदारी मानता हूं कि मेरा ब्रजवासी जो गांव में रहता है, जिसे डाक्टर की सलाह मात्र लेने के लिए बड़े शहर में जाना पड़ता है। उन ब्रजवासियों के लिए केएम अस्पताल व नौजवान रेजिडेंट डाक्टर्स की टीम वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में मेरे उन ब्रजवासियों के गांव में जाकर कैंप लगाया उनके मोहल्ले में जाकर उन्हें चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करा रहे है। यह मुहिम मथुरा जिले के हर गांव में अपनी सेवाएं देगी। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि हमारी केएम अस्पताल की मेडीकल टीम आपके गांव आपके द्वार अभियान के तहत इसी तरह गांव गांव गली गली जाकर लोगों को जागरूक एवं बीमार लोगों को ढूंढ कर इलाज करेंगी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे लिए तो केवल गांव में बैठा झोलाछाप ही सहारा होता है, अभी तक कोई भी डाक्टर या डाक्टरों की टीम कभी भी हमें हमारे घर में देखने नहीं आई हमें ही शहर में जाना पड़ता है और दिखाने भर के पैसे देने पड़ते थे, पर केएम हॉस्पिटल ने हमारे गांव को ही एक दिन के लिए अस्पताल जैसा बना दिया, जिसमें बड़े बड़े डाक्टर सलाह दे रहे है जिसका हमें पैसा नहीं देना पड़ रहा है। मोहन सिंह ने बताया पहले हम इलाज के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अब हम घर के पास ही फ्री इलाज और जांच की सुविधा पा रहे हैं। यह पहल हम जैसे गरीब लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है।
जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से केएम विवि के वाइस चांसलर डा. एनसी प्रजापति, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे सहित अन्य चिकित्सकों का कहना है कि इस मुहिम से लोगों को न केवल इलाज मिलेगा, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। सभी ब्रजवासियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और किसी प्रकार की असहजता महसूस न करें।
केएम अस्पताल की टीम ने मथुरा शहर के सुखदेव, नवनीत नगर, फरह के फैंचरी गांव, गोवर्धन के जतीपुरा, धाना खेमा में बीमारों को जागरूक किया, उचित इलाज की सलाह दी।
What's Your Reaction?