योग में षटकर्म की कार्यशाला का हुआ आयोजन

Mar 18, 2025 - 20:41
 0  19
योग में षटकर्म की कार्यशाला का हुआ आयोजन

बहराइच। वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन, आयुष विभाग एवं स्पार्क कालेज ऑफ पैरामेडिकल एण्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट के सहयोग से कॉलेज के सभागार में योग में षटकर्म की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अभिलाषा वर्मा, डायरेक्टर स्पार्क पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज के द्वारा किया गया कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा षटकर्म, जल नेति, रबर नेति, धौतीकर्म, कुंजल क्रिया, त्राटक का योगाभ्यास किया गया। योग के माध्यम से रोगों से बचाव, उपचार के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। 

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधिकारी डॉ रंजन वर्मा के बताया कि यह कार्यक्रम योग प्रशिक्षकों के कार्य को और बेहतर बनाने, योग के प्रचार प्रसार एवं जन मानस तक पहुंचानें उनके दिनचर्या में लाने के उद्देश्य से किया गया है। योगाभ्यास में योग प्रशिक्षक जयप्रकाश वर्मा द्वारा षटकर्म परिचय, शीला वर्मा द्वारा जल नेति, रबर नेति, अरूण कुमार के द्वारा धौती परिचय, गया प्रसाद द्वारा कुंजल क्रिया एवं प्रवीण वर्मा द्वारा त्राटक क्रिया पर व्याख्यान दिया गया। योग प्रशिक्षक कौशलेंद्र ने प्रयोगात्मक क्रिया के द्वारा योग प्रशिक्षकों को योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष मिशन डॉ प्रभात कुमार मिश्र, स्पार्क कालेज के प्राचार्य डॉ मोहसिन, गीता कुशवाहा, राकेश कुमार दुबे, आस्था, श्वेता, माला, डॉ परवेज, नीलम एवं जनपद मे संचालित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow