विश्व पृथ्वी दिवस पर अमेठी में आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों ने लिया नेचर वॉक में भाग

अमेठी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जनपद में विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मुसाफिरखाना रेंज के अंतर्गत वीर भाले सुल्तानी शहीद वन स्थली कादूनाला में आयोजित कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय कंजास के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पीपल का पौधा रोपित किया गया और छात्र-छात्राओं को नेचर वॉक कराते हुए प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह पर भी जागरूकता दी गई।
इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), गौरीगंज में भी पृथ्वी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पृथ्वी की रक्षा का संदेश दिया।
वन विभाग तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित इन कार्यक्रमों में बच्चों को प्रकृति के महत्व और संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की शपथ भी दिलाई।
पृथ्वी दिवस के यह आयोजन बच्चों को प्रकृति के निकट लाने और पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






