शूटिंग मुकाबले में पत्रकारों ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । राइफल क्लब मथुरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शूटिंग मुकाबले में पूरे देश से आए लगभग 300 शूटरों ने भाग लिया।
मथुरा से पत्रकार बी.एल पांडेय और शिव शंकर शर्मा ने एयर पिस्टल शूटिंग मुकाबले में सहभागिता की और मथुरा का नाम रोशन करते हुए एयर पिस्टल शूटिंग कॉम्पटीशन में बी.एल पांडेय द्वारा गोल्ड मेडल तो वही शिव शंकर शर्मा द्वारा सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
सुरेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक, राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट, प्राजक्ता त्रिपाठी उपजिलाधिकारी और सीओ क्राइम अनिल कपरवान ने दोनों पत्रकारों को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दी।
मीडिया से बात करते हुए बी.एल पांडेय ने कहा कि संकल्प शूटिंग एकेडमी आगरा के संचालक और कोच विक्रांत सिंह तोमर द्वारा हमें प्रशिक्षण दिया गया और आज उन्हीं के प्रशिक्षण के कारण हम गोल्ड और सिल्वर जीत पाए हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा जगत के पत्रकार साथियों के स्नेह और प्यार के कारण ही हम इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। उन्होेंने कहा कि अगर ऐसे ही हमें हमारे कोच और पत्रकार साथियों का स्नेह मिलता रहा तो शीघ्र ही नेशनल में भी मेडल जीत कर मथुरा जिले का नाम रोशन करेंगे।
What's Your Reaction?






