श्री बाला जी गरीब जन उत्थान समिति ने दिव्यांग बच्चों के साथ बांटी खुशियां

लखनऊ। श्री बालाजी गरीब जन उत्थान समिति के द्वारा भाई चारे और प्रेम के त्यौहार को गरीब बच्चों व दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटी। हर साल की भांति इस साल भी त्रिवेणी नगर थर्ड श्रीपुरम में समिति की अध्यक्ष प्रभा अवस्थी के द्वारा 250 सौ दिव्यांग गरीब जरूरतमंद बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी व खाने का सामान वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में मदेहगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह की पूरी टीम व लोहिया अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार पांडे मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रभा अवस्थी ने कहा कि ये जो कार्यक्रम किया जा रहा है समिति सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्थान समिति झोपड़ पट्टी में जाकर उन गरीब लोगों को भी सहयोग करती है, जिनके पास इतना भी पैसा नहीं होता कि उनके बच्चे त्योहार मना सके। समिति आम लोगों से अपील करती है कि आप लोग उन गरीब बच्चों के साथ खास तौर से जो बच्चे विकलांग है उनके साथ भी खुशियां बांटे और उनको कभी भी अहसास नहीं दिलायें कि वह विकलांग हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने होली खेल धूम मचाया, जिससे कार्यक्रम और भी खूबसूरत बन गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में पुलकित शुक्ला, गोविंद कुमार अवस्थी, हारून खान उपस्थित रहे। श्री बालाजी गरीब जन उत्थान समिति के पदाधिकारीगण कांति सैनी, संतोष प्रकाश जोशी, मधु अरोड़ा, मीना साहू, रामजी पटेल, कुलदीप वर्मा, रवि उपाध्याय, आशा मिश्रा सचिव, शुभम अवस्थी, गीता तिवारी, अर्चना सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






