सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये - मंगला प्रसाद सिंह

Nov 28, 2024 - 16:23
 0  4
सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये - मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। गुरूवार को जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्टेªट में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा राशन कोटा का आवंटन निर्धारित आरक्षण के अनुसार कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोटा आवंटन का चिन्हांकन का कार्य ब्लाक स्तर पर सूची बनावाकर सभी एसडीएम की अध्यक्षता में कराया जा रहा है और जिस गांव में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारीजन को नियमानुसार राशन कोटा की दुकानों का आवंटन कराया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्थानीय मार्गाे का नामकरण शहीदों के नाम किया जायेगा और शहीदों के गांव के बाहर शहीद द्वारा बनवायें जायेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि झंडा दिवस के माध्यम से सैनिकों के कल्याण के लिये अधिक से अधिक दान इकठ्ठा करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये और सरकारी कार्यालयों में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारीजन को पूरा सम्मान दिया जाये, इसके लिए विभागों के कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में संवेदीकृत किया जाये। पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी जिनके निस्तारण के निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। 

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओपी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow