अवैध वाहन पार्किंग के विरुद्ध चला अभियान
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में नुमाइश चौराहा व सोल्जर बोर्ड चौराहा के मध्य अवैध बस व टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बेतरतीब ढंग से खड़ी बसों को हटवाया। वाहन चालकों को चेतावनी दी गयी। कुछ वाहनों के चालान काटे गए।
नगर मजिस्ट्रेट ने वाहन चालकों से कहा कि वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें। अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई की जाएगी। आगे भी अवैध बस, टैक्सी व ई रिक्शा स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा।
टीम के सदस्य के रूप में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हरदोई विनोद सोलंकी, यातायात निरीक्षक प्रदीप यादव व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?