‘एनिमेशन एवं साइबर सिक्योरिटी’ विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Feb 21, 2025 - 17:25
 0  30
‘एनिमेशन एवं साइबर सिक्योरिटी’ विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मथुरा। बी०एस०ए० कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस विभाग में ‘एनिमेशन एवं साइबर सिक्योरिटी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला को मैक एनीमेशन इन्स्टीट्यूट के निदेशक सौरभ गुप्ता, सेल्स हैड अर्पित अग्रवाल एवं तकनीकि विशेषज्ञ साइबर सिक्योरिटी अनुपम गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।

उन्होंने आधुनिक समय में तकनीकि ज्ञान से अवगत कराते हुए तकनीकि ज्ञान को रोजगार प्राप्त करने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में तकनीकि शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया और तकनीकि ज्ञान को ही भविष्य के लिए आवश्यक बताया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ललित मोहन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान भारतीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में रोजगारपरक पाठ्यक्रम की महती भूमिका है, जिसके लिए तकनीकि ज्ञान ही एक मात्र विकल्प है। महाविद्यालय स्तर पर पिछले दो वर्ष से प्लेसमेन्ट सेल की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बड़ी कम्पनियों तथा अच्छे शिक्षण संस्थानों में अच्छे पैकेज सैलरी पर रोजगार के अवसर प्राप्त हुये हैं। महाविद्यालय का प्रयास है कि यहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा रोजगार प्राप्त कर अपना, अपने परिवार एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रो० एस०के० सिंह, प्रो० एस०के० राय, डॉ० वी०पी० राय, डॉ० रवीश शर्मा, डॉ० बी०के० गोस्वामी, डॉ० संजय कुमार, डॉ० तरूण पाठक, डॉ० संतोष शर्मा, डॉ० प्रगति शर्मा आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीरेन्द्र कुमार ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow