केएमयू में होगा ‘कृदय-2025’ वाषिर्काेत्सव

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। केएम विश्वविद्यालय का सात दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘कृदय-2025’ 24 फरवरी से लेकर 02 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित लोगो कृदय 2025 को पहली बार विश्वविद्यालय परिसर में भव्य व स्मरणीय बनाने हेतु कुलाधिपति किशन चौधरी ने पोस्टर का विमोचन कर विश्वविद्यालय के समस्त विभागीय, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी व सहायक नियुक्त किये गये।
कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि कृदय शब्द भगवान कृष्ण के नाम से है, जो मुख्य रूप से कुछ क्षेत्रीय या भक्तिपूर्ण संदर्भों में पाया जाता है। यह नाम “क्रिड़’ शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है खेलना या खिलौना बनाना। यह कृष्ण के सबसे प्रिय पहलुओं में से एक को दर्शाता है, उनका खिलौना, खेलना और शरारती स्वभाव, विशेष रूप से उनके बचपन और युवावस्था में उनकी भूमिका को परिलक्षित करता है। केएम विश्वविद्यालय में यह पहला आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। केएम परिवार के डाक्टर्स, डीन, प्रोफेसर्स, एचओडी, स्टूडेंटस और समस्त सदस्य ‘कृदय 2025’ महोत्सव में भारतीय संस्कृति के साथ अपनी कला, और रचनात्मकता का जश्न 24 फरवरी से 2 मार्च तक विश्वविद्यालय के भव्य प्रांगण में देखेंगे।
विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने बताया कि कृदय 2025 के आयोजन में खेल, लिटररी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रतिभागी स्टूडेंट भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूप प्रदर्शित करेंगे। विवि के प्रो. कुलपति डा. शरद अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीन हजार छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे, जिसमें रेजीडेंटस चिकित्सक भी प्रतिभाग करेंगे। कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने बताया केएम का वार्षिकोत्सव कृदय 2025 के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध गायक हेमंत ब्रजवासी, अजय हुड्डा व गायिका खुशी वालियान अपना जलवा बिखेरेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ विभिन्न इंवेट कर अपना टेलेंट मंच पर साझा करेगा। इसी को लेकर विवि परिसर में पोस्टर विमोचन किया गया है।
विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपकुलसचिव सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता, अस्पताल जनरल मैनेजर स्वाती शर्मा, आशीष शर्मा, विवि के सभी संकायों के डींस, प्रोफेसर्स, डाक्टर्स, रेजीडेंटस डाक्टर्स, विवि के सभी संकायों के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






