जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर लगता है फरियादियों का हुजूम

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। ग्रामीणों के समर्थन के बलबूते पर ही मैं अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन कर रहा हूं, निरंतर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के कार्यों में जुटा हुआ हूं। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने जनता दर्शन दरबार के दौरान ग्रामीणों से कही।
विदित रहे कि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी पूर्व से ही ग्रामीणों की समस्याओं को अपने निज आवास आनंदधाम कॉलोनी पर प्रतिदिन जनता दर्शन दरबार में सुनते है और मौके पर निस्तारण भी कराते है। सोमवार को अपने मथुरा स्थित आवास पर विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए लोगों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभावी एवं त्वरित समाधान प्रदान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वह हर गांव नहीं पहुंच पाते है लेकिन मेरा ग्रामीणों से अनुरोध है कि उनकी परेशानी मेरी परेशानी है, उनके गांव का विकास कराना मेरी जिम्मेदारी है, वह सिर्फ काम बताए उसको पूरा कराने के लिए मैं कटिबद्ध हूं।
विभिन्न ग्राम पंचायतों से ग्रामीण सड़क, जलापूर्ति, बिजली, नाली खडंजा तथा शिक्षा संबंधित जैसी समस्याएं लेकर आए थे, जिनमें से कुछ का फोन पर ही निस्तारण करा दिया गया है। बाकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी से जल्द जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये। जिला पंचायत की तरफ से सभी गांवों में विकास कार्य कराये जा रहे है।
What's Your Reaction?






