जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Dec 31, 2024 - 20:54
 0  5
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतन्त्रता को अक्षुण्य बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में गठित जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस एवं प्रशासन एक दूसरे के पूरक है। पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समिति के संयोजक सदस्य/सहायक निदेशक सूचना को स्थायी समिति की बैठक नियमानुसार प्रत्येक 02 से 03 माह में कराते रहने तथा पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी प्रकरण यदि प्राप्त होता है तो उसे समिति के समक्ष विचार-विमर्श हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। 

बैठक के दौरान पत्रकार बन्धुओं द्वारा अवगत कराया गया कि पत्रकारों के साथ समस्त कार्यालयों, तहसील एवं थानों पर शिष्टता के साथ व्यवहार किया जाए। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सूचना को निर्देश दिया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची के अनुसार सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय एवं गैर मान्यता/ग्रामीण पत्रकारों के हेल्थ कार्ड बनाये जाने के लिए निदेशालय स्तर से वार्ता की जाए। 

इस अवसर पर बैठक में सहायक निदेशक सूचना अशोक कुमार द्वारा उपस्थित अध्यक्ष तथा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी कोई प्रकरण कार्यालय में प्राप्त नहीं है। समिति के सदस्यों द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि आगे भी इस तरह का कोई समस्या नही आएगी। बैठक के अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), विनय कुमार गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण (सदस्य), अब्दुल कादिर जाफरी, सा0 आजमगढ़ बागी, चन्द्रशेखर सिंह, दैनिक मान्यवर, मदन मोहन मिश्र, सा0 आजमगढ़ टाइम्स, अशोक कुमार, दै0 भारत दूत, बृजभूषण उपाध्याय (विशेष आमंत्री, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष) उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow