जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Mar 18, 2025 - 19:54
 0  3
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट बनाए जाने हैं इस संबंध में आप सभी से अनुरोध है कि शीघ्र अति शीघ्र जनपद के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हुए उसकी सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिस पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हुए उसकी सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी। 

इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई है उसका भलीभांति अध्ययन कर लें यदि किसी का नाम दो बार हो तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित किया जा सके। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow