जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गभाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील गभाना के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के उपरांत हाफ-डे न मनाएं, बल्कि अपने विभाग के तहसील व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि अधिकारी जिले के साथ ही तहसील व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों का भी अच्छे से रखरखाव सुनिश्चित कराएं ताकि स्थानीय लोगों को अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान चण्डौस के ग्राम भीमनगर निवासी सुखवीर ने बताया कि उसको आवंटित असंक्रमणीय भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पैराई के वीरेन्द्र प्रताप की शिकायत पर दबंगों से चकमार्ग एवं पोखर की सार्वजनिक भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए एसडीएम को सार्वजनिक भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। करनपुर के सुरेन्द्र सिंह ने विपक्षियों के सरकारी नाली निर्माण रोके जाने की शिकायत की जिस पर डीएम ने एसडीएम एवं बीडीओ को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेंशन, आवास, विद्युत बिल समेत अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर जिलाधिकारी ने शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान राजस्व की 18, पुलिस की 11, विकास खण्ड की 17, नगर पंचायत की 01, विद्युत की 03, पंचायतीराज की 02 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर दिव्यांग व्यक्ति राजकुमार को ठण्ड से बचने के लिए कंबल भी प्रदान किया। डीएम ने इस अवसर पर तहसील परिसर में वृक्षारोपण कर तहसील को हरा-भरा रखने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त मीनू राणा, एसडीएम गभाना विनीत मिश्र, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, सीओ गभाना समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?