जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी

Feb 1, 2025 - 20:11
 0  3
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी

हरदोई। संडीला में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आमजन की समस्याओं को सुना। 

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व से सम्बंधित शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कराया जाये। भूमि पर अवैध कब्जो को तत्काल हटाया जाये। अंश निर्धारण के प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। किसी काश्तकार की भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे। नक्शा दुरुस्तीकरण के मामलों को अनावश्यक न लटकाया जाये। नाली, सड़क व चकरोड से सम्बंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण न होने दिया जाये। 

एक मामले में जिलाधिकारी ने बीडीओ संडीला को सराय मारुफ गाँव में तत्काल कचरा हटवाने के निर्देश दिए तथा जिला विकास अधिकारी को पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई न होने को लेकर बीडीओ संडीला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संडीला नगर पालिका में साफ सफाई की शिकायत आने पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी तथा तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि कचरा संग्रह केन्द्र बनवाया जाये ताकि कचरा खुले में न फैले। अधिशाषी अधिकारी बेनीगंज को राजस्व टीम के साथ जाकर तालाब की पैमाइश कराने के निर्देश दिए। अतरौली थाना क्षेत्र के किरला गाँव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने क़ानून गो, लेखपाल व थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। मनरेगा मजदूरी न मिलने के एक मामले में बीडीओ भरावन को निर्देश दिया कि व्यक्ति का बकाया भुगतान जल्द कराया जाये। वृद्धावस्था पेंशन के  मामलों में उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों पर रिपोर्ट न लगाने वाले लेखपालों का उन्होंने वेतन काटने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि समाज के कमजोर लोगों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये। 

जिलाधिकारी ने तहसील की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि नये कार्यकारिणी जनहित में राजस्व वादों के निस्तारण में रचनात्मक सहयोग करे। जिलाधिकारी ने भी प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पीडी पीपी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी नरायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow