रक्त कैंसर के मरीज मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल में करा सकेंगे ओपीडी
अलीगढ़। रक्त कैंसर के मरीजों के लिए रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाओं की शुरूआत की गई है। यहां यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन के चिकित्सक डॉक्टर रविशंकर हर माह के तीसरे शुक्रवार को मरीजों का ओपीडी किया करेंगे।
यह जानकारी देते हुए मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल के निदेशक डॉ0 चितरंजन सिंह ने बताया कि शहर के लोगों को अब रक्त कैंसर से जुड़ी समस्याओं को दिखाने के लिए दूसरे शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए उनके यहां यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (बौनमैरो ट्रांसप्लांट) डॉक्टर रविशंकर हर महीने के तीसरे शुक्रवार को अपनी सेवाएं देंगे और मरीजों का बेहतर परीक्षण किया करेंगे। इससे अलीगढ़ की चिकित्सा प्रणाली में सुधार आएगा और रक्त कैंसर रोगों से पीड़ित मरीज़ों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दूसरे के साथ मिलकर वह शहर के लोगों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे।
वहीं, अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (बौनमैरो ट्रांसप्लांट) विशेषज्ञ डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि खून की कमी, पूरे विश्व में एक गंभीर समस्या है और पोषण की कमी एक महत्वयपूर्ण कारण है। इस खून की कमी और बहुत सी रक्त से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ हेमेटोलॉजिस्ट होते हैं। रक्त की बीमारियों का एक सरल परीक्षण सीबीसी से पता लगता है। डॉक्टर रविशंकर ने सीबीसी टेस्ट के बारे में अलीगढ़ शहर के चिकित्सकों से चर्चा की। पोषक तत्वों की कमी का कारण आयरन, विटामिन बी12 और फोलेट की कमी है, जिसे आसानी से और सप्लीमेंट के द्वारा सही किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खाने में आयरन का अच्छा स्रोत हरी पत्तेदार सब्जियां, मोटा अनाज जैसे बाजरा, जई आदि हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान रविन्द्र तिवारी, रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?