जिलाधिकारी ने की ई ऑफिस के सम्बन्ध में बैठक
हरदोई। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपने कलेक्ट्रेट कक्ष में ई ऑफिस के सम्बन्ध में स्टॉफ बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय में ई फाइलिंग में प्रगति लायी जाये। सभी संबंधित लोग डीएससी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीआईओ एनआइसी को निर्देश दिए कि पटल सहायकों को भली भांति ई ऑफिस के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाये। सभी पटलों पर आवश्यक तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। पुरानी फाइलों की स्केनिंग जल्द करायी जाये। आवश्यकतानुसार स्केनर की खरीद की जाये।
इस अवसर पर अपर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी तान्या सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?