जिलाधिकारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में किया जागरूक

Jan 23, 2025 - 17:54
 0  10
जिलाधिकारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में किया जागरूक

सिद्धार्थनगर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों धूमधाम से मनाई गयी। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विकास खण्ड नौगढ़ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक वृहद मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया गया। जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला में उपस्थित बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि निर्धारित आयु सीमा प्राप्त होने पर वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के उपरान्त ही वाहन चलायें तथा वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठक व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनें।

जिलाधिकारी ने कहा कि लेन ड्राइविंग के नियमों का अवश्य पालन करें। उन्होंने कहा कि गलत दिशा में वाहन न चलाये तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। उन्होंने शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें।
 
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ अरूणकान्त सिंह, परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य  व अध्यापक आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow