जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन द्वारा थाना कोतवाली कपिलवस्तु में थाना समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुना। ज्यादातर प्रकरण भूमि विवाद एवं नाली से संबधित था। उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिया कि भूमि विवाद, वरासत, बंटवारा आदि के जो प्रकरण हैं उनका मौके पर जाकर सही ढ़ग से निस्तारण करायें। किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस पर जो भी प्रकरण प्रस्तुत हुए जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि आज और कल सभी हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर मौके पर जाकर नाली का विवाद, चकमार्ग का विवाद व जमीन बटवारा व अवैध कब्जा/पट्टा प्रकरणों को ग्रामवासियों का बयान लेकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल के साथ मौके पर जाये। अधिकतम प्रकरणांे को निस्तारण कराकर ही लौटे, प्रकरण लम्बित कदापि न रखा जाये। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा किया है तो उसके विरूद्ध हल्का लेखपाल मुकदमा दर्ज कराये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






