सिंधी उत्सव चेटीचंड महोत्सव की तैयारी शुरू - किशोर इसरानी

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। सिन्धी जनरल पंचायत ने लगातार 15 दिन चलने वाले सिंधी उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। बहादुर पुरा स्थित स्वामी लीलाशाह धर्मशाला में आयोजित बैठक में सिंधी उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लेकर सभी कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि चेटीचंड का पर्व सिंधी समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है। सिंधी समाज के लोग चेटीचंड के मौके पर अपने आराध्य देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान झूलेलाल जल के देवता वरुण देव हैं। इस मौके पर सिंधी समाज के लोग जीवन में सुख-समृद्धि, वैभव और संपन्नता की कामना के लिए वरुण देवता की पूजा करते हैं। सिंधी उत्सव के अंतर्गत संकीर्तन यात्रा, सत्संग, संगोष्ठी, रक्तदान तथा शोभायात्रा के कार्यक्रम लगातार एक पखवाड़े शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलते रहेंगे।
सिंधी उत्सव के मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री ने बताया कि सिंधी उत्सव की शुरुआत 11 मार्च को बहादुर पुरा स्थित स्वामी लीलाशाह धर्मशाला में होली मिलन से होगी तथा 24 मार्च को स्वामी लीलाशाह जयंती मनाई जायेगी, इस उपलक्ष में नगर संकीर्तन यात्रा और सत्संग होगा, वहीं सिंधी युवाओं द्वारा 25 मार्च को रक्तदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च को कृष्णा आर्चिड में भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई जाएगी। वरूणदेव झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलन के साथ चेटीचंड का आगाज होगा, वहीं एक अप्रैल को भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने सजातीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंधी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और एकता का परिचय दें।
बैठक में शामिल सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री, महामंत्री बसंतलाल मंगलानी, तुलसीदास गंगवानी, कन्हैयालाल भाईजी, गुरुमुखदास गंगवानी, भगवानदास मंगवानी, जितेंद्र लालवानी, झामनदास नाथानी, सुदामा खत्री, रमेश नाथानी, अशोक अंदानी, विष्णु हेमानी, कन्हैयालाल खत्री एडवोकेट, अमित आसवानी, अशोक डाबरा, लक्ष्मणदास वाधवानी, जीवतराम चंदानी, डॉ प्रदीप उकरानी, सुरेश मेठवानी, जितेंद्र भाटिया, पीताम्बर रोहेरा, चंदनलाल आडवानी, हरिश चावला, सुंदरलाल खत्री, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी, गिरधारी नाथानी, महेश घावरी, दौलतराम खत्री, सुरेश मनसुखानी, मिर्चूमल कोतकवानी, अनिल मंगलानी, राजेश खत्री, तरुण लखवानी आदि ने सभी विषयों पर चर्चा की।
What's Your Reaction?






