मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार आरोपी की मां ने सदर मंडल अध्यक्ष के लिए किया आवेदन

Dec 19, 2024 - 16:36
 0  70
मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार आरोपी की मां ने सदर मंडल अध्यक्ष के लिए किया आवेदन

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । राज्य में भाजपा सरकार सत्ता में होने के चलते भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनावों में कुछ ऐसे लोगों द्वारा पद प्राप्त करने का आवेदन किया जा रहा है, जिनके परिजनों द्वारा अपराधी गतिविधियों में पूर्ण भागीदारी है। ऐसे में भाजपा संगठन की समाज में दोगली व हास्यास्पद स्थिति बन रही है। लोगों का कहना है कि एक ओर तो योगी सरकार प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने के लिए क्या कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर संगठन में ऐसे लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएगी, जिनके परिजन आपराधिक गतिविधियों में शामिल है । 

ऐसा ही एक मामला वर्तमान में भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन करने वालो उम्मीदवारों के नाम सामने आने पर प्रकाश में आया है, जिसमें एक महिला प्रत्याशी द्वारा सदर मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन किया गया है। वहीं महिला प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस द्वारा विगत दिनों लगभग 14 किलो गांजा की तस्करी करने के जुर्म में पकड़ा गया है। आरोपी के मां द्वारा सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की बात जानकार लोग हैरान है और शहर में चर्चाओं का दौर जारी है कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के परिजन यदि भाजपा में मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे, तो कैसे योगी सरकार प्रदेश में गुंडाराज एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लग पाएगी। 

दूसरी ओर भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पार्टी की छवि खराब ना हो, वही कुछ लोग महिला के समर्थन में भी खड़े हुए हैं। जो उसके पुत्र के द्वारा की जा रही आपराधिक गतिविधियों में भी सहयोग करते रहते हैं। लोगों में चर्चा है कि सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़ने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग भाजपा संगठन में किसी भी सूरत में पद प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 

आरोप यही भी लगाए जा रहे है कि सदर मंडल अध्यक्ष जैसा मजबूत पद हासिल करने के लिए उक्त महिला प्रत्याशी द्वारा धन बल का भी सहारा लिया जा रहा है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि यदि धनबल और जोड़-तोड़ से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यदि भाजपा संगठन में पद प्राप्त कर लेंगे तो भाजपा व योगी सरकार की छवि पर बट्टा लगना स्वाभाविक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow